अब CNG से चलेगी बाइक! Bajaj Freedom लॉन्च – पेट्रोल का झंझट खत्म, बचत ही बचत! अब ₹103/km की बचत में चलेगी बाइक

Bajaj Freedom: देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनियों में से एक Bajaj Auto ने भारत की पहली CNG बाइक लॉन्च कर दी है. इसका नाम रखा गया है Bajaj Freedom और ये देश की पहली ऐसी बाइक है जो CNG और पेट्रोल दोनों पर चल सकती है. इस बाइक के आते ही अब डेली चलने वालों के लिए ईंधन का खर्च काफी कम हो जाएगा. कंपनी का दावा है कि ये बाइक चलाने पर हर किलोमीटर ₹1.03 तक की बचत होगी, जो पेट्रोल की तुलना में काफी किफायती है.

Bajaj Freedom

Bajaj Freedom का लुक दमदार

Bajaj Freedom का डिजाइन सिंपल और प्रैक्टिकल रखा गया है ताकि आम यूज़र्स के लिए ये बिल्कुल फिट बैठे. इसमें आपको नॉर्मल बाइक जैसा ही फ्रेम मिलेगा लेकिन खास बात ये है कि इसके फ्यूल टैंक में एक तरफ CNG सिलेंडर और दूसरी तरफ पेट्रोल का छोटा सा टैंक फिट किया गया है. यानी अगर कहीं CNG खत्म हो भी जाए तो पेट्रोल से आप आराम से बाइक चला सकते हैं. ये फीचर खासतौर पर लंबी दूरी और कम CNG स्टेशन वाले इलाकों के लिए बढ़िया है.

Read More: ₹8,499 में आई दमदार Electric Cycle – Geekay Hashtag में मिलेगा स्टील बॉडी और पावरफुल Disc Brake! 25Km रेंज

मिलेगी 200KM की रेंज

Bajaj ने इसमें हाई एफिशिएंसी वाला 125cc इंजन दिया है जो CNG पर चलते हुए 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकता है. वही पेट्रोल मोड में यह बाइक लगभग 60 से 65 KMPL का माइलेज देगी. कंपनी का दावा है कि CNG मोड पर चलने से एक किलोमीटर का खर्च मात्र ₹1.10 के आसपास आएगा, जो पेट्रोल की तुलना में बहुत कम है. ये फीचर डेली ऑफिस, स्कूल या डिलीवरी राइडर्स के लिए गेम चेंजर हो सकता है.

परफॉर्मेंस भी सॉलिड

कई लोगों को लगता है कि CNG से चलने वाली गाड़ियां स्लो होती हैं, लेकिन Bajaj Freedom इस सोच को तोड़ने आ रही है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और अच्छा खासा टॉर्क दिया गया है ताकि बाइक स्मूद और दमदार चले. इसका इंजन BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से पूरी तरह अपडेटेड है. शहर की राइडिंग हो या हल्की-फुल्की हाइवे ट्रिप, ये बाइक दोनों में बैलेंस बना कर चलने के लिए बनाई गई है.

कीमत और वैरिएंट

Bajaj Freedom को कंपनी ने कई वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. शुरुआती कीमत लगभग ₹95,000 (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी इसे धीरे-धीरे पूरे देश में रोलआउट करेगी, और जल्द ही इसकी बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप दोनों पर शुरू हो जाएगी. CNG किट की सेफ्टी, फिटिंग और परफॉर्मेंस पर खास ध्यान दिया गया है ताकि यूज़र को कोई परेशानी ना हो.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top